- शर्लिन का असली नाम मोना चोपड़ा है. शर्लिन ने इससे पहले वाला जन्मदिन कमाठीपुरा की सेक्स वर्करों के बीच जाकर मनाया था. उन्होंने सेक्स वर्करों के साथ बर्थडे केक काटा था.
2. वो पहली भारतीय महिला हैं, जिन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. उन्होंने 2012 में प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं, लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया था.
3. शर्लिन चोपड़ा अपनी न्यूड और टॉपलेस तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. उन्होंने एडल्ट फिल्मों में भी काम किया है.
4. शर्लिन ने लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 3' में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और उन्होंने 'एमटीवी स्प्लिटस्विला 6' की मेजबानी भी की है.
5. शर्लिन हिंदी के साथ साथ कई तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
6. शर्लिन ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि मॉडलिंग के दौरान वो पैसे लेकर कई लोगों के साथ बेड शेयर कर चुकी हैं.
7. शर्लिन ने खुद को महिलाओं की ओर आकर्षित होने को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, "मैं विद्या बालन के साथ पैशनेट सीन करना चाहती हूं. मैं उनकी दीवानी हूं. अगर वो सुन रही हों तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि विद्या, मैं सिद्धार्थ से बेहतर आपकी केयर कर सकती हूं."
8. शर्लिन मिस आंध्र प्रदेश भी रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः आलिया को कठपुतली बोलने पर कंगना के सर्पोट में आईं तुनश्री (Tanushee Dutta Came In Support Of Kangana Ranaut)
Link Copied
