केक प्रियंका के रेड शिमरी ड्रेस के साथ बिल्कुल मेल रहा था. लेकिन आप उस केक की कीमत बता सकते हैं. खैर, अगर खबरों की मानें तो इस केक के लिए निक जोनस ने 5000 डॉलर यानी 3,45000 रुपए खर्च किए थे. जी हां, 24 किलो वजनी इस केक की कीमत इतनी ज़्यादा थी, कि आम लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएं. प्रियंका का केक बनानेवाली बेकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केक की पिक पोस्ट करते हुए लिखा, @priyankachopra Birthday cake all with edible 24K details #divinedelicaciescakes @nickjonas #priyankachopra #nickjonas”
खबरों की मानें कि केक बनाने वाली टीम को अंतिम समय पर ऑर्डर मिला इसलिए उन्हें ज़्यादा समय नहीं मिला. इस केक को बेक करने व डेकोरेट करने में 24 घंटे का समय लगा. जाहिर है गोल्डन डेकोरेशन वाला केक, इतने सस्ते में तो नहीं मिलेगा....
ये भी पढ़ेंः BB 13: ये दो हॉट एक्ट्रेसेज़ बन सकती हैं शो का हिस्सा (These Two Hot Actresses To Be Part Of BB 13)
Link Copied
