प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे केक की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे (Priyanka Chopra’s Red And Gold 24K Birthday Cake’s Exorbitant Price Will Leave You SHOCKED)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
यह तो आप सभी को पता है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 18 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट किया. इस स्टार दीवा की बर्थडे पिक्स (Birthday Pics) कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं. प्रियंका के पति निक जोनस और उनके परिवारवालों ने पीसी के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रियंका अपना जन्मदिन मनाने के लिए मियामी गई थीं. प्रियंका के बर्थ पर जिस चीज़ ने सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित किया, वो था उनका रेड एंड गोल्ड केक. प्रियंका ने केक कटिंग के लिए रेड शिमरी ड्रेस पहनी थी और मांग में लाल सिंदूर लगा रखी थी पर प्रियंका के पहनावे के साथ उनके थ्री टियर केक पर सबकी नज़रें थीं.
केक प्रियंका के रेड शिमरी ड्रेस के साथ बिल्कुल मेल रहा था. लेकिन आप उस केक की कीमत बता सकते हैं. खैर, अगर खबरों की मानें तो इस केक के लिए निक जोनस ने 5000 डॉलर यानी 3,45000 रुपए खर्च किए थे. जी हां, 24 किलो वजनी इस केक की कीमत इतनी ज़्यादा थी, कि आम लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएं. प्रियंका का केक बनानेवाली बेकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केक की पिक पोस्ट करते हुए लिखा, @priyankachopra Birthday cake all with edible 24K details #divinedelicaciescakes @nickjonas #priyankachopra #nickjonas”
खबरों की मानें कि केक बनाने वाली टीम को अंतिम समय पर ऑर्डर मिला इसलिए उन्हें ज़्यादा समय नहीं मिला. इस केक को बेक करने व डेकोरेट करने में 24 घंटे का समय लगा. जाहिर है गोल्डन डेकोरेशन वाला केक, इतने सस्ते में तो नहीं मिलेगा....