टीवी की पॉप्युलर एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ दिनों से अपनी दूसरी शादी के टूटने की खबरों के चलते सुर्ख़ियों में हैं. निखिल पटेल से उन्होंने दूसरी शादी की थी और शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि उनके बीच अनबन की खबरें आने लगीं.
इसी बीच दलजीत इंडिया लौट आईं और उनका कहना था कि उनके पैरेंट्स की सर्जरी है इसलिए वो भारत आई हैं. लेकिन दलजीत और निखिल एक-दूसरे को सोशल मीडिया कर अनफ़ॉलो भी चुके हैं.
दलजीत अब फिर खबरों में आईं जब वो हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं. उनके लुक ने सबको चौंका दिया, क्योंकि शादी के बाद हमेशा सजी-धजी नज़र आनेवाली दलजीत इवेंट में बिना मंगलसूत्र और बिना सिंदूर के दिखीं. दलजीत हमेशा शादी के बाद सिंदूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहने ही दिखती थीं.
इस इवेंट ने एक्ट्रेस ने वाइट साड़ी पहनी थी. गले में नेकलेस, कानों में ईयररिंग्स, बाल खुले और माथे पर बिंदी थी. दलजीत बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने ख़ुद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका न्यू लुक नज़र आ रहा है. ये तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4IeRtEBp4e/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस इवेंट में दलजीत ने नारी सशक्तीकरण पर भी बयान दिया, जिससे सबको ये हिंट तो मिला कि तलाक़ की ख़बर ने कुछ सच्चाई ज़रूर है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलजीत ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और नारी सशक्तीकरण को लेकर हुए सवाल पर वो बोलीं- हम कितनी भी बातें कर लें कि हम आगे बढ़ गए हैं, लेकिन सच तो ये है कि महिलाएं आज भी आगे बढ़ने से डरती हैं.
एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई कि समाज और ट्रोल्स को लेकर भी वो बहुत सोचती हैं. हालांकि एक एक्टर, एक मां और महिला होने के नाते मैं अपना स्टैंड खुद लेती हूं. वैसे भी इस बात में कोई दो राय नहीं कि महिलाएं काफी पॉवरफुल होती हैं.
दलजीत के इस बयान को लोग उनके तलाक़ से जोड़कर देख रहे हैं.