Close

आमिर खान की बेटी इरा खान ने की बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई, शेयर किया रोमांटिक प्रपोजल वाला वीडियो (Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Gets Engaged With Boyfriend Nupur Shikhare, Shared Romantic Proposal Video, Watch)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्गटर्म  बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है. कपल ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक वीडियो शेयर कर इस खुश खबर की घोषणा की.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके लॉन्गटर्म मंगेतर नुपुर शिकरे ने सगाई कर ली है. इरा ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की है. इस वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड नुपुर घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इरा और नुपुर के रोमांटिक प्रपोजल का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स इस  वीडियो पर कमेंट करके दोनों को मुबारकबाद दे रहे हैं.

इस वीडियो क्लिप में इरा खान ऑडियंस और दूसरे लोगों के साथ खड़ी है. इसी बीच नुपुर इरा की तरफ आते हैं और उन्हें किस करते हैं और घुटनों के बल बैठ जाते हैं. नुपुर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और लेडीलव आयरा पहनाते हैं. नुपुर का ये फिल्मी प्रपोजल देख इरा फूले नहीं समाती हैं. 

नूपुर इरा से कहते हैं- विल  यू मेरी मी? इरा भी बिना देरी किए तुरंत जवाब देती है- हां. कपल एक दूसरे को किस करता है. और इसी दौरान वहां पर खड़े सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं और उन्हें चीयर करने लगते हैं. बाद में कपल वहां से निकल जाता है.

इरा खान ने अपने रोमांटिक प्रपोजल का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इरा खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- Popeye: उसने हां कहा ?❤️ इरा: हेहे☺️?? मैंने हां कहां'.

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं. सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कपल को मुबारकबाद दी. वहीं फातिमा सना शेख ने लिखा- ये सबसे स्वीटेस्ट थिंग है जो मैंने देखी. उफ्फ... @nupur_shikhare तो बहुत फिल्मी है.

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, हुमा कुरैशी, रिया चक्रवर्ती, सारा तेंदुलकर, हेजल कीच ने भी इरा खान और नुपुर शिकरे को सगाई की मुबारकबाद दी है.

और भी पढ़ें: बेटी मालती मैरी के साथ पहली बार न्यूयॉर्क घूमने निकली प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने करीब से दिखाई बेटी की झलक, देखें तस्वीरें (Priyanka Chopra Shares Glimpse Of Her First Trip To NYC With Daughter Malti Marie, See Photos)

Share this article