Link Copied
WOW! ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए आमिर खान ने पहनी नोज़ पिन! (Aamir Khan Spotted with a Nose Pin)
आमिर खान अपनी हर फिल्म और हर रोल पर ख़ूब मेहनत करते हैं. किरदार के मुताबिक़ ख़ुद को बदलने में आमिर माहिर हैं. पहले दंगल के लिए उन्होंने अपना वज़न बढ़ा लिया था, तो वहीं अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए आमिर ने नोज़ पिन पहनी है. जब भी आमिर कोई फिल्म करते हैं, तो अक्सर उस फिल्म के लुक में हर जगह नज़र आते हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वो आमिर के साथ नज़र आ रहे हैं. इस पिक्चर में आमिर ने नोज़ पिन पहन रखी है. आमिर का लुक देखकर यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये उनकी नई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का लुक होगा.
https://www.instagram.com/p/BTk7smMAwJd/?taken-by=sushantsinghrajput&hl=hi
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिलिप टेलर की नॉवेल कंफेशन्स ऑफ ए ठग पर आधारित है.