आमिर ख़ान की ब्लॉक बस्टर मूवी दंगल आज तक एक मिसाल है. फ़िल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. लेकिन आज इस फ़िल्म से जुड़ी एक बेहद ग़मगीन खबर आई. फ़िल्म में छोटी बबीता फोगाट का रोल करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर ने सिर्फ़ 19 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
सुहानी फ़िल्म में आमिर ख़ान की बेटी बनी थी? जिन्होंने जूनियर बबीता का रोल किया था और उनकी अदाकारी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था.
सुहानी फ़रीदाबाद की रहनेवाली थीं और उनका दिल्ली के एम्स में ट्रीटमेंट चल रहा था. दरअसल कुछ वक़्त पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते उनका पैर फ़्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं उसके रिएक्शन या यूं कहें साइड इफ़ेक्ट के चलते सुहानी के पूरे शरीर में पानी भर गया था.
लंबे अरसे से एम्स में वो भर्ती थीं, लेकिन वो बच नहीं पाईं. फ़रीदाबाद में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था. वो कई टीवी कमर्शियल्स भी कर चुकी हैं.