Close

आराध्या ने अपने पापा अभिषेक के लिए लिखा यह इमोशनल मैसेज (Aaradhya’s Heart touching massage for papa Abhishek Bachchan)

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन क़रीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मनमर्ज़ियां' की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस बीच अपने पापा के न होने पर आराध्या उन्हें काफ़ी मिस कर रही थीं और उन्होंने अपने पापा अभिषेक के लिए एक प्यार भरा इमोशनल मैसेज भी लिखा है. Aaradhya bachchan, Heart touching massage, Abhishek Bachchan दिल को छू लेने वाले आराध्या के इस नोट की तस्वीर पापा अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है. अभिषेक ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें एक नोट है, जिसमें 'आई लव यू पापा' लिखा हुआ है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि ख़ुद आराध्या ने अभिषेक के लिए लिखा है. इस इमोशनल पोस्ट के साथ अभिषेक ने कैप्शन लिखा है कि 'जब आप दो महीने बाद ऑफिस पहुंचे और आपकी बेटी का यह खास मैसेज आपको मिले'. https://www.instagram.com/p/Bh-8S7IjDnc/?hl=en&taken-by=bachchan बता दें कि फिल्म 'मनमर्ज़ियां' में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू और विकी कौशल भी नज़र आएंगे. इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं और आनंद एल राय ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह भी पढ़ें: आमिर खान को किस करने से जब इस एक्ट्रेस ने किया इंकार

Share this article