Close

टीवी की नागिन आशका गोराडिया बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, गुड न्यूज़ के साथ बेटे का नाम भी किया रिवील (Aashka Goradia blessed with a baby boy; name him William Alexander)

टीवी शो 'कुसुम’(Kusum) में  'कुमुद' का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस आशका गोराडिया (Aashka Goradia) के घर फाइनली गुड न्यूज आ गई है. एक्ट्रेस मां (Aashka Goradia becomes mother) बन गई हैं. उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया (Aashka Goradia welcomes baby boy) है और सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. 

टीवी की नागिन (Nagin actress) और पॉपुलर एक्ट्रेस आशका ने आज सुबह ही बेटे को जन्म दिया है. आशका ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर करके ये गुड न्यूज सुनाई है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आशका और उनके पति ब्रेंट ग्लोब (Brent Goble) ने बेबी बॉय का हाथ थाम रखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेबी बॉय का नाम भी रिवील कर दिया है.

अपनी खुशी शेयर करते हुए ब्रेंट ग्लोब ने लिखा,  "आज सुबह 7:45 बजे, विलियम अलेक्जेंडर (William Alexander) इस दुनिया में आए और हमारे दिल में बस गए. मैं जीवन के आखिरी दिन तक इस दिन को याद करूंगा. आज से मैं एलेक्स का डैड कहलाऊंगा. ऊपर वाले की कृपा से आशका ने हमारे बच्चे को जन्म दिया. वह आराम कर रही है और पास में ही हमारा बच्चा भी लेटा है. हमने इतनी खुशी इससे पहले कभी महसूस नहीं की. अब और हर दिन, मेरे पास ईश्वर के अस्तित्व का जीवंत प्रमाण होगा."

ये गुड न्यूज मिलते ही फैंस और सेलेब्स कपल को पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं और बेबी को ढेर सारा आशीर्वाद देकर उस पर प्यार बरसा रहे हैं. 

आशका ने 1 दिसंबर साल 2017 में अपने से 4 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी रचाई थी. अब शादी के 6 साल बाद आशका मां बनी हैं. आशका ब्रेंट ग्लोब के साथ बेहद खुश हैं. 

बता दें कि 20 साल से ज्यादा समय तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद आशका ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. वो सिंदूर तेरे नाम का, क्योंकी सास भी कभी बहू थी, सात फेरे, अपने मेरे अपने, नागिन, डायन, कुसुमजैसे शो में नजर आई थीं.इन दिनों आशका मॉडलिंग कर रही हैं और साल 2020 में उन्होंने अपना ब्यूटी ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था और आज सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी बन चुकी हैं.

Share this article