बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी हाइट बढ़ने का दवा किया है. जबकि उनकी हाइट 3 फीट की है और इससे ज्यादा नहीं बढ़ रही है. शेयर की गई पोस्ट में अब्दु ने ये दावा किया है कि उनकी हाइट दोबारा से बढ़ रही है. अब्दु की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद नेटिजेंस ने अपना रिएक्शंस देना शुरू कर दिया.
सलमान खान के पॉपुलर कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो से घर घर में मशहूर हुए छोटा भाईजान उर्फ़ अब्दु रोजिक अब हाउसहोल्ड नाम बन गया है. तंज़ानिया सिंगर ने अपने क्यूट लुक्स दर्शकों का दिल जीत लिया। बता दें कि अब्दु ग्रोथ हॉर्मोन डेफिशियेंसी नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. कथित तौर पर इस बात का भी पता चला है उन्हें रिकेट्स था, लेकिन उनकी फैमिली अब्दु के इलाज का खर्च नहीं उठा सकती थी.
और अब अब्दु रोज़िक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात का दावा किया कि उनकी हाइट बाद रही हैं. जबकि डॉक्टर ने बताया था कि ये इम्पॉसिबल है. अब्दु की इस पोस्ट से उनके चाहने वाले बहुत खुश हैं जबकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
अब्दु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन लिखा, "आप एक अंतर देख सकते हैं ?? डॉक्टरों ने हमें बताया कि मेरी हाइट नहीं बढ़ेगी. मेरा ग्रोथ हार्मोन 0% है. ये अल्हम्दुलिल्लाह एक चमत्कार है, आपके सभी प्यार, समर्थन और प्रार्थनाओं के साथ मेरी हाइट बढ़ रही है." अब्दु की इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में आकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा है कि बच्चे को फेम चाहिए... बहुत अच्छा समझता था मैं तुझे तू तो सांप निकला है।" एक अन्य ने कहा, "इसको बस फेम चाहिए कैसे भी.''
दूसरी तरफ कुछ फैंस ने अब्दु पर अपना प्यार बरसाया. कमेंट करते हुए लिखा है कि भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं #AbduRozik।" तो किसी ने इसे मिरेकल कैप्शन लिखा है.