बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले बिग बॉस OTT 2 का आज ग्रैंड फिनाले है. आज के इस फाइनल राउंड के टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स- अभिषेक, एल्विश यादव, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट हैं, लेकिन बुरी खबर यह है कि यूटूबर अभिषेक मल्हान की तबियत बिगड़ गई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं.
यूट्यूबर अभिषेक मल्हान बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन के मोस्ट स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. लेकिन उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. बुरी खबर यह है कि फिनाले से ठीक पहले यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की तबियत ख़राब हो गई है. और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की बहन प्रेरणा मल्हान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि अभिषेक की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अभिषेक यानि फुकरा इंसान फिनाले में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. उन्होंने पूरे सीजन में अपने फैंस को एंटरटेन किया है. इसलिए चलिए हम सब मिलकर भगवान से प्रार्थना करें कि अभिषेक जल्दी ठीक हो जाएं.
कुछ लोगों को फिनाले से पहले से ऐसा लग रहा था कि अभिषेक ट्रॉफी जीतने को लेकर बहुत परेशान थे. लेकिन प्रेरणा मल्हान के इस ट्वीट से अभिषेक के फैंस और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं.