- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
वास्तु के अनुसार कहां लगाएं...
Home » वास्तु के अनुसार कहां लगाएं...
वास्तु के अनुसार कहां लगाएं आईना? (According To Vastu Where Should The Mirror Be Placed In The House?)

स्टाइलिश मिरर घर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इसलिए सभी लोग अपनी पसंद के अनुसार मिरर का चुनाव करते हैं और अपनी इच्छानुसार कहीं भी लगा देते हैं, जिसका बुरा प्रभाव उनके दांपत्य जीवन में पड़ता है. हम यहां पर ऐसे वास्तु टिप्स बता रहे हैं-
– आईना कमरे के उत्तर और पूर्व दीवारों में लगाना चाहिए.
– वास्तु शास्त्र के अनुसार भूल से भी घर के मुख्य डोर पर कांच की कोई भी चीज़ नहीं लगानी चाहिए. मुख्य द्वार पर कांच लगाना अशुभ होता है.
– आईने को भी कभी जगह पर न लगाएं, जहां पर सूर्य की किरणें सीधे आईने पर पड़े.
– आइना हमेशा वॉश बेसिन के ऊपर ही लगाएं. यहां पर आइना लगाना शुभ होता है.
और भी पढ़ें: अमीर बनने में बाधक है ये 8 ग़लतियां
– आर्थिक हानि से बचना चाहते हैं, तो घर के बाहर पूर्व दिशा की ओर शाइनी टाइल्स व आईना लगाने की ग़लती न करें.
– अगर आप बेडरूम में आईना लगाने की सोच रहे हैं, तो आईना ऐसी जगह पर लगाएं कि बेड की छाया आईने पर न दिखाई दें.
– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर हमेशा वर्गाकार या आयताकार आईना लगाएं. ग़लती से भी गोल आकार का आईना घर में न लगाएं. गोलाई वाले आईने घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता.
– घर में चटका हुआ आईना न लगाएं. यदि आईना चटक गया है, तो उसे तुरंत घर के बाहर रख दें.
और भी पढ़ें: राशि के अनुसार घर में रखें ये चीज़ें, तो होगा धनलाभ
– देवांश शर्मा
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.