बीती रात आनंद पंडित के स्टार स्टडेड बर्थडे बैश में कई स्टार्स पहुंचे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक, शाहरुख खान, सलमान खान और सभी ने पैप्स को पोज़ भी दिए. इसी इवेंट में हिना खान ने भी खूबसूरत पर्पल ग्लिटरी ऑफ शोल्डर गाउन में एंट्री मारी.
हिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. न्यूड मेकअप और खुले बालों में वो काफ़ी ग्लैमरस लग रही थीं. लेकिन अक्सर हिना मीडिया के आगे अपने एरोगेंस के लिए भी ट्रोल होती रहती हैं. ऐसा ही वाक़या बीती रात के इवेंट में हुआ जब पैप्स ने हिना को पोज़ करने के लिए कहा तो वो मीडिया का मज़ाक़ उड़ाते हुए और तीखे तेवर में बोलीं- अच्छा, अब आप मुझे सिखाओगे कि कैसे पोज़ करना है… वाओ… हिना क्लैप करते हुए आगे निकल गई.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C1IAFSHy9pW/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
हिना के ऐसे बर्ताव के लिए उनको बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स ने कहा कि अगर बता भी दिया तो क्या हुआ, वो अपना जॉब कर रहे हैं, आपको इसे ग्रेसफुली लेना चाहिए था. अन्य यूजर ने लिखा कि बेटा वो मीडिया और पैपराज़ी है, करियर बनाने और बिगाड़ने में भी एक्सपर्ट हैं, यक़ीन न हो तो शाहरुख़ ख़ान से पूछ, कितनी रिस्पेक्ट करते हैं वो.
यूज़र्स कह रहे हैं कि इसका एटीट्यूड तो देखो, कितना नेगेटिव है. ख़ैर ये कोई पहली बार नहीं है जब हिना ने मीडिया को तेवर दिखाए हों, वो पहले भी अपने घमंड और एटीट्यूड के चलते लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं.
बात वर्क फ्रंट की करने करें तो हिना इन दिनों फ़िल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.