Close

एक्टर राम चरण ने राहा के नाम पर गोद लिया था हाथी, आलिया ने सुनाया  किस्सा, बताया- रामचरण ने एक हाथी उनके घर भेज दिया था (Actor Ram Charan adopted an elephant in Raha’s name, Alia shares the interesting story: Ram Charan had sent an elephant to her house)

आलिया (Alia Bhatt) इस वक्त अपनी नई फिल्म 'जिगरा' (Jigra) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर आलिया ने पिछले दिनों कई सारे इंटरव्यूज दिए. इसी एक इंटरव्यू में आलिया ने एक दिल को छू लेनेवाला खुलासा किया. आलिया ने बताया कि राहा (Raha Kapoor) के जन्म के बाद उसके नाम पर रामचरण ने हाथी गोद (Ram Charan adopted an elephant in Raha's name) लिया और घर पर एक हाथी भी भिजवाई. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और राम चरण (Ram Charan) ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR में साथ काम किया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों में बेहद प्यारा बॉन्ड बन गया. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का शेड्यूल अलग अलग होने की वजह से दोनों RRR के सेट पर ज्यादा टाइम साथ स्पेंड नहीं कर पाए, लेकिन प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच प्यारा सा रिश्ता बन गया था. और राहा के जन्म के बाद रामचरण ने बखूबी इस रिश्ते को निभाया भी. 

आलिया ने बताया, "ये बहुत ही इंटरेस्टिंग इंसीडेंस है. राहा के जन्म के एक महीने बाद, मैं नीचे वॉक कर रही थी. तभी किसी ने आकर मुझसे कहा कि मैम, राम चरण सर ने एक हाथी भेजा है. मैं शॉक्ड रह गई. उस पल मैंने सोचा कि कुछ भी हो सकता है. हो सकता है कि मेरी बिल्डिंग में एक बड़ा सा हाथी घूम रहा हो."

आलिया ने आगे कहा, " दरअसल राम चरण ने राहा के नाम पर जंगल से एक हाथी गोद लिया था और उसका एक सिंबल घर पर भेजा था, जो कि एक लकड़ी का हाथी था.  आलिया ने इस लकड़ी के हाथी का नाम एली रखा है और इसे अपनी डाइनिंग टेबल पर रखा है. राहा इस हाथी की पीठकर बैठकर खेलती है."

आलिया ने रामचरण के इस जेस्चर के लिए उनकी तारीफ की और बताया कि उनका ये कदम बहुत ही हार्ट टचिंग और प्यारा था. आलिया और रामचरण के बॉन्डिंग का ये किस्सा अब उनके फैंस के दिलों को भी टच कर रहा है और वे कॉमेंट करके राम चरण के us जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं.

Share this article