रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी के पॉप्युलर कपल हैं, वहीं सरगुन ने पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ऊंचा मुक़ाम हासिल कर लिया है. दूसरी ओर रवि दुबे भी बड़े टीवी स्टार हैं और उनके फैन्स उनको बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में रवि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ इमोशनल तस्वीरें और नोट शेयर किया है जो तेज़ी से वायरल जो रहे हैं.
दरअसल 14 अक्टूबर 2023 को सर्व पितृ अमावस्या थी और इस दिन पितृ पूजा का विशेष महत्व है. रवि दुबे ने भी अपने होम टाउन देवरिया जाकर इस बार पितृ पूजा की. ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्होंने बरम बाबा और मां काली के दर्शन भी किए.
रवि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफ़ी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए हैं जिनमें वो अपने हाथों से ब्राह्मणों को भोज, गाय की पूजा व हवन करते दिख रहे हैं.
रवि ने पोस्ट के साथ बड़ा सा नोट भी लिखा है- इस बार सर्वपित्रपक्ष पर अपने पैतृक निवास (रघवापुर, देवरिया) में पित्र पूजन और यज्ञ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ .. अपने परिवार के प्रतिनिधि के रूप में हमारे ग्राम देव बरम बाबा और मां काली के दर्शन भी किए ..हम जीवन में जो हैं और जो बनेंगे इनके और अपने पित्रों के आशीष से ही बनेंगे, इनके लिए अपने हृदय में स्थान और भाव सदा बनाए रखिए ..ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः
फैन्स को ये पोस्ट काफ़ी पसंद आ रही है और वो कह रहे हैं कि गांव की मिट्टी को प्रणाम. कई लोग कमेंट में कह रहे हैं कि आप इतने बड़े स्टार हो लेकिन यह देख कर अच्छा लगा कि अपनी संस्कृति को नहीं भूले और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं आप.
रवि दुबे अपने शो जमाई राजा से काफ़ी पॉपुलर हुए थे. उनके साथ निया शर्मा ने इस शो से डेब्यू किया था. इसके अलावा वो ख़तरों के खिलाड़ी व कई अन्य शोज़ कर चुके हैं और वो शो होस्ट भी करते हैं.