जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) बुधवार को माता वैष्णोदेवी के दरबार में दर्शन करने पहुंचीं (Visits Mata Vaishno Devi Temple) एक्ट्रेस ने मां के सामने माथा टेक आशीर्वाद लिया. इस बीच जैकलीन की को पिक्चर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उनमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने वाइट स्वेटर, जींस और शूज़ पहने हुए हैं. जैकलीन के गले में लाल रंग की माता की चुन्नी व माथे पर लाल टीका भी साफ़ नज़र आ रहा है.
एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगी दिख रही हैं. जैकलीन पहले भी माता के दर्शन को आ चुकी हैं और अपनी यात्रा के अनुभव को उन्होंने काफ़ी शांतिपूर्ण बताया. बात एक्ट्रेस की करें तो पिछला साल उनके लिए काफ़ी मुश्किलों भरा रहा. महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद जैकलीन के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं क्योंकि उनका नाम भी इस केस में आया और सुकेश के साथ उनके अफ़ेयर के क़िस्सों ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरीं. सुकेश के साथ उनकी कई इंटिमेट पिक्चर्स भी वायरल हुई और महाठग से कई महंगे गिफ़्ट्स लेने की बात भी सामने आई.
साल के शुरुआत में जैकलीन मां के दरबार में आशीर्वाद लेने पहनचीं तो ज़रूर वो यही मांग रही होंगी कि ये साल उनका बेहतर गुज़रे और वो तमाम विवादों से मुक्त ही जाएं. वैसे जैकलीन से पहले किंग खान भी माता के दरबार पहुंचे थे. अक्सर स्टार्स माता में काफ़ी आस्था रखते हैं और जैकलीन के फैंस भी दुआ कर रहे हैं कि एक्ट्रेस क़ानूनी विवादों से मुक्त हो सकें.