Close

उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची रवीना टंडन, गर्भ गृह में जाकर लिया महादेव से आशीर्वाद (Actress Raveena Tandon Reaches Ujjain Mahakal Mandir And Taken Blessings From Mahadev)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन देवों के देव महादेव के दर्शनों के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंची. बीते रविवार को एक्ट्रेस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचकर महादेव का आशीर्वाद लिया. गर्भ गृह में बैठकर रवीना टंडन करीबन 15 मिनट तक महादेब की पूजा अर्चना करती हुई नज़र आईं.

कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी रवीना टंडन बीते रविवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचीं. महाकाल के दरबार में पहुंचकर एक्ट्रेस ने महाकाल के गर्भ गृह में जल चढ़ाया और पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया.

रवीना टंडन ने लगभग 15 मिनट तक महाकाल के मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर महादेव की आराधना करती हुई नज़र आईं.

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का स्वागत किया गया. रवीना अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ गर्भ गृह में पहुंचीं.

मंदिर के पुजारी बाला गुरु ने एक्ट्रेस को मंदिर के गर्भगृह में पूजन अर्चना करवाई, साथ ही जलाभिषेक भी करवाया. नंदी हॉल में बैठकर रवीना टंडन ने माथे पर तिलक लगवाया. इसके बाद एक्टेस ने महाकाल लोक की जानकारी ली.

महाकाल मंदिर के दर्शन करे के बाद एक्ट्रेस मीडिया से रूबरू हुईं. पैपराजीसे बातचीत करते हुए रवीना टंडन बोली कि उन्होंने सबकी खुशहाली की कामना की है और महाकाल सबकी मनोकामना पूरी करें.यही प्रार्थना की है.

एक्ट्रेस ने इस दौरान पनि फिल्म के बारे में कोई बात नहीं की. मीडिया द्वारा फिल्म के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस बोली- कम से कम यहां पर तो पर करियर की बात नहीं होनी चाहिए.

अपनी फिल्म के बारे में बस इतना ही कहा कि नई फिल्म सफल हो यही तो हम चाहते ही हैं. आज बाबा महाकाल से कामना की है कि, सब खुशहाल रहे और सभी का भला हो.

Share this article