Close

Adipurush: हनुमान जी के डायलॉग्स पर मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर ने दी सफाई, बोले- हमारी दादी नानियां इसी भाषा में कथा सुनाती थीं (Adipurush: Manoj Muntashir defends Hanuman’s dialogues, Says- Our grandmothers used to tell us stories from Ramayan in this language)

ओम राउत (Om Raut) की प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज हो गई है. आदिपुरुष ने भले ही एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ दिया हो, लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में घिर गई है. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लोगों में नाराज़गी दिख रही है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर फिल्म के गुस्सा निकाल रहे हैं. फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (dialogue writer of Adipurush, Manoj Muntashir) सबसे ज़्यादा ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. अब मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir trolled)/ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी है.

किन डायलॉग्स पर हुआ विवाद


आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से ही इसके वीएफएक्स इफ़ेक्ट्स से लेकर डायलॉग्स तक का मज़ाक उड़ रहा है. लंका दहन के वक्त हनुमान का डायलॉग है, 'कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. तो जलेगी भी तेरे बाप की.' इसके अलावा भी फिल्म में कई डायलॉग्स हैं, जिस पर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं.

मनोज मुंतशिर ने तोड़ी चुप्पी


फिल्म के डायलॉग्स पर मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर ने अब अपनी सफाई दी है. उनका कहना है, "हमने जानबूझकर इस तरह के डायलॉग्स रखे हैं. जो आम बोलचाल की भाषा इस्तेमाल की है, ताकि लोग इससे कनेक्शन फील कर सकें. सिर्फ हनुमान जी ही नहीं, बल्कि भगवान श्री राम और मां सीता के डायलॉग्स भी हमने ऐसे ही रखे हैं. पर लोग बात सिर्फ हनुमान जी के डायलॉग्स की कर रहे हैं."

मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं


मनोज ने आगे कहा, "हम बचपन से रामायण सुनते आ रहे हैं. अखंड पाठ होता है तो कथावाचक ऐसे ही पाठ करते हैं. मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं. इस देश के बड़े बड़े संत, बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही रामायण बोलते हैं जैसा मैंने लिखा है. मैं एक छोटे से गांव कम आया हूँ. जब हम छोटे थे तो हमारी नानियां दादियां जब कथा सुनाती थीं तो इसी भाषा में सुनाती थीं. तो यह पहले से होता आया है." मनोज का कहना है कि बजरंगबली के लिए जो भी डायलॉग लिखे गए हैं, सोच विचारकर ही लिखे गए हैं. हम इसे आसान बनाना चाहते थे.

बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की महागाथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ कुछ लोगों को भले ही पसंद नहीं आ रही है, लेकिन फिल्म को दर्शकों के बड़े हिस्से का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने थियेटर्स का रुख कर रहे हैं. वीएफएक्स से लेकर एक्शन सीन तक, हर चीज की तारीफ की जा रही है और फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस करेगी.

Share this article