संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में बिब्बोजान का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) से सीक्रेट शादी की है और 16 सितंबर को शादी की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपने चाहने वालों को सरप्राइज कर दिया. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ जितनी सादगी से शादी की उतनी ही सादगी भरे अंदाज में शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ नजर भी आईं. जी हां, शादी के बाद पहली बार अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ साथ में नजर आए. एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर और उन्हें गुलाबी रंग के सूट में देखकर फैन्स उनकी सादगी पर अपना दिल हार गए.
शादी के बाद पहली बार अदिति राव हैदरी अपने पति सिद्धार्थ के हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर नजर आईं. इस दौरान दोनों ने अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत लिया. दोनों को साथ देखकर फैन्स काफी खुश हैं, जबकि कई लोग एक्ट्रेस के सिंपल लुक को देखकर उन पर अपना दिल भी हार रहे हैं. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी ने रचाई दूसरी शादी, बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग सीक्रेटली सात फेरे लेकर फैंस को किया सरप्राइज़, वेडिंग की पहली तस्वीर आई सामने (Aditi Rao Hydari Ties The Knot With Boyfriend Siddharth Secretly, Shares First Pics From Wedding)
एयरपोर्ट पर 'हीरामंडी' की बिब्बोजान पिंक कलर का सूट पहने हुए नजर आईं. इसके साथ उन्होंने अपने कानों में खूबसूरत झुमके और मांग में सिंदूर लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. नई नवेली दुल्हन को सिंपल लुक में देखकर लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ जींस, शर्ट, कैप और स्नीकर्स पहने हुए कैजुअल लुक में नजर आए.
कपल का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, फैन्स की तरफ से शादी की बधाइयों का सिलसिला भी शुरु हो गया. फैन्स कपल को बधाई देने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए. एक यूजर ने सिद्धार्थ के लिए कमेंट कर लिखा है- '40s में नहीं उन्हें देखकर लगता है कि ये 20 साल के हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'समझ चीजों को खूबसूरत बनाती है', जबकि एक अन्य ने लिखा है- 'आपकी सादगी तो दिल जीत रही है.' यह भी पढ़ें: टस्कन में छुट्टियां बिता रहे हैं अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ, लव बर्डस ने शेयर की रोमांटिक वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें (Aditi Rao Hydari And Siddharth Enjoy Romantic Vacay Under The Tuscan Sun)
बात करें अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की तो दोनों करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कई मौके पर दोनों ने खुलकर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया और अपने रिश्ते को आगे ले जाने के लिए कपल ने इसी साल मार्च में सगाई भी कर ली थी. सगाई के बाद शादी के बंधन में बंधकर दोनों ऑफिशियली हस्बैंड और वाइफ बन गए हैं. बता दें कि अदिति की यह दूसरी शादी है, उन्होंने इससे पहले एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया था.