Close

अदिति शर्मा ने 6 महीने से नहीं खाई रोटी और चावल, ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्टंट करने के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं एक्ट्रेस (Aditi Sharma Has not Eaten Roti and Rice for 6 Months, Actress is Preparing Hard to Do Stunts in ‘Khatron Ke Khiladi’)

अदिति शर्मा आज छोटे पर्दे की दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नहीं है, उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. ‘रब से है दुआ’ फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में खतरों से खेलती हुई नजर आएंगी. ई-टाइम्स को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बताया कि वो खतरों से खेलने के लिए किस तरह से तैयारी कर रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'खतरों के खिलाड़ी' में स्टंट करने के लिए अदिति जमकर तैयारी कर रही हैं, इसके लिए एक्ट्रेस ने 6 महीने तक रोटी और चावल तक का सेवन नहीं किया.

इंटरव्यू में अदिति ने अपनी तैयारी के साथ-साथ अपनी स्पेशल डायट का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने पिछले 6 महीने से रोटी और चावल नहीं खाए हैं. अदिति ने कहा कि मैंने अपने कार्ब्स कम कर दिए हैं. हालांकि मुझे यह पता है कि कार्ब्स बॉडी को काफी एनर्जी देते हैं, लेकिन प्रोटीन से मसल्स बनाने में मदद मिलती है, इसलिए मैं अपने डायट में ज्यादा प्रोटीन ले रही हूं. यह भी पढ़ें: संजीदा शेख के साथ खराब बर्ताव कर बुरी फंसीं ‘हीरामंडी’ की आलमजेब, एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आईं शर्मिन सेगल (Alamzeb of ‘Hiramandi’ got into Trouble for Misbehaving with Sanjeeda Shaikh, Once Again Sharmin Segal Came Under Target of Users)

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जंक और फैट बढ़ाने वाले फूड्स से परहेज कर रही हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने लंबे समय से रोटी और चावल नहीं खाए हैं. मुझे लगता है कि मैंने पिछले छह महीने से रोटी और चावल नहीं खाए हैं. मैं अपने डायट में पनीर और दाल का सेवन ज्यादा करती हूं. दालों से ज्यादा प्रोटीन मिलता है, इसलिए वो जरूर खाती हूं.

अदिति शर्मा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो के लिए वो हाई इंटेंसिटी की वेट ट्रेनिंग कर रही हैं. इसके साथ ही एमएमए की प्रैक्टिस भी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं रोजाना नए तरह के वर्कआउट कर रही हूं, ताकि खुद को स्टंट्स के लिए तैयार कर सकूं. इसके अलावा मैं ब्रिदिंग एक्सरसाइज, स्विमिंग और अंडरवाटर एक्सरसाइज भी कर रही हैं.

एक्ट्रेस का मानना है कि हर चीज कहीं ना कहीं काम जरूर आती है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी को लेकर उनसे ज्यादा उनके पेरेंट्स एक्साइटेड हैं. हालांकि यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि इतनी मेहनत करने के बाद इस शो को अदिति जीत पाती हैं या नहीं. यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से दलजीत कौर की दूसरी शादी में पड़ी दरार? क्या पति निखिल पटेल से लेंगी तलाक (Rift in Daljiet Kaur’s Second Marriage Due to Extra Marital Affair? Will She Divorce Her Husband Nikhil Patel?)

बताया जा रहा है कि स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' पहले से ज्यादा बड़ा, बेहतर, बोल्ड और साहसी होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो जुलाई 2024 में शुरु होगा और इसका प्रसारण शनिवार व रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर होगा. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article