सिंगर-एक्टर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जब से एक प्यारी सी बिटिया (Aditya Narayan daughter) के पिता बने हैं, तब से उनके पांव जमीं पर ही नहीं पड़ रहे हैं. आदित्य नारायण की वाइफ श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी 2022 को बेटी को जन्म दिया था. कपल ने बेटी का नाम त्विषा रखा है. आदित्य नारायण की लाडली इतनी क्यूट हैं कि जब भी कपल उनकी तस्वीरें शेयर करते हैं, फैंस उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो जाते हैं.
आदित्य और श्वेता अक्सर ही बेटी की शरारतों और प्यारी हरकतों को कैमरे में कैप्चर करते रहते हैं भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं. और एक बार फिर श्वेता अग्रवाल ने अपनी लाडली की बेहद क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, जिस पर नेटीजन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.
श्वेता ने ये तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें त्विषा लैपटॉप के साथ खेलती नज़र आ रही हैं. पिंक फ्रॉक पहने और दो पोनीटेल में त्विषा इतनी क्यूट लग रही हैं कि उनकी तस्वीर को बार बार देखने का और उन पर प्यार लुटाने का मन कर रहा है. श्वेता ने इस तस्वीर को बेहद क्यूट सा कैप्शन भी दिया है. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- हमारी छोटी सी बॉस बेबी.
इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर उसकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि आदित्य नारायण की लाडली कुछ ही दिनों पहले छह महीने की हुई हैं. इस मौके पर न सिर्फ मम्मी -पापा आदित्य श्वेता ने बेटी पर खूब प्यार लुटाया था, बल्कि दादी ने भी अपनी पोती की फोटो शेयर कर उसे खूब सारा आशीर्वाद दिया. इस मौके पर सभी ने लिटिल प्रिंसेस त्विषा संग सुपर क्यूट फोटो शेयर कर ये न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की थी. त्विषा की ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.