दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 20 सितंबर को बेबी गर्ल को वेलकम किया था और उसके बाद उसका नामकरण कर दिया प्यारा सा नाम- नव्या. दोनों इस समय अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. दिशा बेटी के साथ अक्सर वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, हालांकि बेटी का चेहरा अब तक उन्होंने रिवील नहीं किया है.
दिशा ने इंस्टा स्टोरी पर नन्ही सी नव्या के साथ एक बेहद ही क्यूट वीडियो शेयर किया है. इसमें नव्या के छोटे-छोटे पैर नज़र आ रहे हैं और दिशा बेटी के पैरों के पास बैठ उसके साथ खेलती दिख रही हैं. नव्या अपने पैरों से मम्मी दिशा के चेहरे पर हल्के-हल्के किक मार रही है, जिसे दिशा एंजॉय कर रही हैं.
दिशा ने लिखा है- नव्या का नया फ़ेवरेट गेम है किकिंग मम्मा… ये वीडियो बेहद क्यूट है. फैन्स को अब इंतज़ार है नव्या का क्यूट फेस देखने का. राहुल वैद्य ने मीडिया से कहा भी था कि वो जल्द ही नव्या से सबको मिलाएंगे. राहुल और दिशा की शादी साल 2021 में हुई थी और शादी के बाद दिशा को लंबे अरसे बाद फिर से स्क्रीन पर बड़े अच्छे लगते हैं सीज़न 2 में देखा गया था.
इसके बाद वो बड़े अच्छे लगते हैं सीज़न 3 में भी दिखीं, क्योंकि फैन्स नकुल मेहता और दिशा की जोड़ी को मिस कर रहे थे. फ़िलहाल दिशा मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.