Close

Bigg Boss 17: एविक्शन के बाद विक्की जैन ने ईशा मालवीय, आएशा खान और सना रईस खान के साथ की जमकर पार्टी, शेयर कीं तस्वीरें (After Bigg Boss 17 Eviction, Vicky Jain Parties With Isha Malviya, Ayesha Khan And Sana Raees Khan)

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, लेकिन उस से पहले ही विक्की जैन बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. बीबी के घर से बाहर आने के बाद विक्की ने बाकी दूसरे एक्स-कंटेस्टेंट ईशा मालविया और आयशा खान के साथ पार्टी की. और अब उनकी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बिग बॉस-17 के ग्रैंड फिनाले से पहले कंटेस्टेंट विक्की जैन बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. विक्की जैन के एविक्ट होने की अन्नोउंसमेंट होने के बाद उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे टूट गई. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद विक्की जैन, आयशा खान, ईशा मालविया और सना रईस खान से मिले और उनके साथ मिलकर जमकर पार्टी की.

एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनके साथ आएशा खान, ईशा मालवीय और सना रईस खान नज़र आ रही हैं

जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी, रविवार के दिन होगा.

विक्की जैन के एविक्ट होने के साथ, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अरुण महशेट्टी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने वाले फाइनलिस्ट हैं.

Share this article