अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को लेकर ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में कंगना ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के फहाद अहमद को शादी की बधाई दी हैं.
स्वरा भास्कर और समाजवादी के पार्टी फहाद अहमद ने हाल ही में अपनी शादी की खबर को शेयर किया है. स्वरा और फहाद ने एक इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी कर ली है. मुंबई में हुई स्वरा और फहद की शादी में सोनम कपूर सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.
स्वरा और फहाद ने शादी की रस्में अदा निभाने से पहले कोर्ट मैरिज कर ली. कपल ने बताया कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 6 जनवरी को शादी के सारे डाक्यूमेंट्स कोर्ट में जमा कराए थे. लेकिन पारंपरिक रीति-रिवाज़ के अनुसार शादी की सभी रस्में अगले महीने मार्च में अदा की जाएंगी.
बीते शुक्रवार को स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपनी और फहाद की ट्रेडिशनल रेड और वाइट कलर के एथेनिक आउटफिट में तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरें उनके जयमाला की हैं. दोनों ने गले में माला पहनी हुई हैं. स्वरा ने ट्वीट करते हुएलिखा - स्पेशल मैरिज एक्ट के तीन चियर्स (नोटिस पीरियड के बाद) कमसे कम एग्जिस्ट करते हैं और अपने प्यार को एक मौका देते हैं. प्यार का अधिकार... अपना पार्टनर चुनने का अधिकार और शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार इन पर एक विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए."
बीते शुक्रवार को स्वरा भास्कर की 'तनु वेड्स मनु' को-स्टार कंगना रनौत ने ट्वीटर पर स्वरा और फहद को अपने नए जीवन की शुरुआत करने पर बधाई दी है. स्वरा के ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए कंगना ने ट्वीट किया है- आप दोनों खुश दिख रहे हो और भगवान की कृपा से आप दोनों हमेशा खुश रहें। शादी तो दो दिलों का बंधन है, बाकी सब तो फॉर्मलिटीज हैं. कंगना द्वारा स्वरा को विश करते के इस ट्वीट के बारे में एक ट्वीटर यूजर ने रिप्लाई किया है- लाइफ में पहली बार पॉजिटिव ट्वीट किया है.
स्वरा और कंगना से तनु वेड्स मनु (2011) और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) में एक साथ काम किया है, लेकिन 2020 में दोनों एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर ट्वीटर वॉर शुरू हो गया. इस दौरान कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू को बी ग्रेड की एक्ट्रेस कहा था.