Link Copied
स्विट्ज़रलैंड के बाद अब यहां छुट्टियां मना रहे हैं निकयंका (After Family Vacay in Switzerland, Priyanka Chopra and Nick Jonas Are Enjoying Their Second Honeymoon)
यह कहना ग़लत नहीं होगा कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) फिलहाल अपनी ज़िंदगी के सबसे बेहतरीन पल जी रहे हैं. आपको याद दिला दें कुछ महीनों पर डेट करने के साथ दोनों ने फरवरी में शाही तरीक़े से शादी की थी. उसके बाद से ही वे अपनी ज़िंदगी का जमकर आनंद ले रहे है. और एक के बाद एक नई जगहों पर छुट्टियां मना रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर अपने परिवार के साथ स्विट्ज़रलैंड में सेलिब्रेट करने के बाद अब यह कपल नई जगह पहुंच चुका है. जिसकी पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जी हां, स्विट्ज़रलैंड की बर्फ़ का मज़ा उठाने के बाद अब निकयंका फिलहाल बीच हॉलीडे का आनंद लेने के लिए कैरिबियाई देश पहुंच चुके हैं. प्रियंका और निक को कल ही कैरिबियाई देश में लैंड होते देखा गया. निक ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी थी, जबकि प्रियंका चोपड़ा पाउडर ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी. दोनों की जोड़ी हमेशा की तरह बहुत अच्छी लग रही थी.
इसक पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर समुद्र का फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, मी एंड द ओसन.
https://www.instagram.com/p/BsYebhmgAVW/
कैरीबियाई में प्रियंका के अराइवल की पिक्स
आपको याद दिला दें कि प्रियंका और निक की शादी 1-2 दिसंबर का जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिस्चियन रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. उसके बाद इस कपल ने दिल्ली और मुंबई में फ्रेंड्स और मीडिया के लिए अलग-अलग रिसेप्शन का आयोजन किया था. दिल्ली में हुए रिसेप्शन में ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी.
ये भी पढ़ेंः HBD फरहान अख़्तरः श्रद्धा कपूर नहीं, बल्कि इस अभिनेत्री ने तोड़ा था फरहान का घर (Happy Birthday Farhan Akhtar)