बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को वे होस्ट नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह सुपर स्टार सलमान खान को रिप्लेस किया गया है.
छोटे परदे के मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस के सीजन 16 की शानदार के बाद बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अब बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. सुलतान स्टार सलमान खान ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को होस्ट करने वाले हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि वूट पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस ओटीटी के फर्स्ट सीजन को सलमान खान से पहले इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया था. पर अब वे दूसरे सीजन से आउट हो गए हैं. बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का फर्स्ट प्रोमो आउट हो गया है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। फैंस भी बड़ी बेसब्री से रियलिटी शो के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने रियलिटी शो के सीजन 2 का फर्स्ट प्रोमो 25 मई, 2023 को रिलीज़ किया था. सीजन 2 के इस प्रोमो में सुपर स्टार सलमान खान शो को होस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं. जल्द ही ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म वापस आने वाला है.