बॉक्स ऑफिस पर हर तरफ शाहरूख खान की फिल्म 'पठान' का शोर है. पठान की जबर्दस्त सफलता के बाद शाहरूख खान की आगामी फिल्म है जवान. लेकिन जवान फिल्म के सेट से एक्टर की अनसीन बिहाइंड द फोटो लीक हो गई और ये अनसीन बिहाइंड द फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस अनसीन बिहाइंड द फोटो में शाहरुख़ के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई है.
बॉलीवुड के बादशाह के लिए साल 2023 बहुत बढ़िया है. इस साल शाहरूख खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिलहाल तो शाहरूख इस वक्त फिल्म पठान की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. पठान 25 जनवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई थी. तब से लेकर आज तक ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.
किंग खान की अगली फिल्म जवान और डंकी है. पठान की जबरदस्त सफलता का मज़ा लेने के बाद अब शाहरूख खान अपने काम पर लौट रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर सुपरस्टार की एक अनसीन फोटो वायरल हो रही है. ये अनसीन फोटो एक्टर की अगली फिल्म जवान से सेट से लीक हुई है
वायरल हुई बिहाइंड द सीन इस अनसीन फोटो में एक्टर के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई है और वे वैनिटी वन के अंदर बैठे हुए हैं और उनकी टीम वन के बाहर खड़ी है. एक्टर की लीक हुई तस्वीर फिल्म ‘जवान’ के सेट से मुंबई शेड्यूल की है. इसी के साथ ये उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होगा.
सोशल मीडिया पर फैंस वायरल हुए शाहरुख के इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. फैंस भी लीक तस्वीर के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कमेंट किया है कि उम्मीद है कि एटली भी एक्स्ट्राऑडिनरी साबित होंगे. तो किसी ने लिखा है कि ये फिल्म पठान से भी ज्यादा कलेक्शन करेगी.