प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बाद अब सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक (Amaal Mallik) ने भी बॉलीवुड को लेकर कई कड़वे सच बताए हैं और अपना दर्द (Amaal Mallik shocking revelations) बयां किया है. अमाल मलिक ने कहा है कि जो प्रियंका चोपड़ा ने झेला, उन्हें रोज़ झेलना पड़ता है.
प्रियंका चोपडा का एक इंटरव्यू इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा है कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ गंदी पॉलिटिक्स हुई और उन्हें कॉर्नर कर दिया गया. इसलिए वह बॉलीवुड छोड़कर चली गईं. इसके बाद जहां कई सेलेब्स ने प्रियंका का सपोर्ट किया, वहीं अब सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने भी अपनी आपबीती बताई है.
अनू मलिक के बड़े भाई डब्बू मलिक के बेटे अमाल ने अपना दर्द बयां करने के लिए कई सारे ट्वीट्स किए हैं. प्रियंका का एक आर्टिकल शेयर किया है और ट्वीट किया है, "मैं भी ये सब रोजाना झेलता हूं. फैन्स मुझसे अक्सर पूछते हैं कि मैं ज्यादा बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं करता हूं, तो अब उन्हें जवाब मिल गया होगा. गुटबाज़ी, तलवे चाटना और बॉलीवुड में जो पावरप्ले है, उसका सच जल्द ही बाहर आना चाहिए. देखिए उन्होंने इस कमाल की महिला के साथ क्या करने की कोशिश है."
अमाल ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि उन्हें भले ही नेपो किड कहा जाता हो, लेकिन उन्हें उन्हें बॉलीवुड में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. अमाल मलिक को सलमान खान ने फिल्म 'जय हो' में मौका दिया था, "मेरे फादर ने खान के साथ काम किया था. सलमान खान ने मेरा म्यूजिक सुना, उन्हें पसंद आया तो उन्होंने मुझे मौका दिया, लेकिन 'जय हो' फेल हो गई और इसके बाद एक साल तक मुझे काम नहीं मिला."
अमाल मलिक ने यह भी बताया कि उन्हें बॉलीवुड गानों से एनमौके पर रिप्लेस कर दिया जाता है, ये लोग उनके सामने 'जी सर, जी सर' करते हैं और फिर उन्हें रिप्लेस कर देते हैं. "मैं हमेशा लोगों को मक्खन नहीं लगा सकता, उन्हें चाट नहीं सकता और न ही एक-दो गाने के लिए उनकी जी-हुजूरी कर सकता हूँ."
अमाल मलिक ने एक और ट्वीट मे कहा कि उनके गाने हमेशा ही हिट रहे हैं, भले ही उसमें कोई स्टार न हो. लेकिन इसके बावजूद उन्हें ज़्यादा फ़िल्में नहीं मिलीं. "इसकी दो वजहें हैं. मैं रीमिक्स गाने नहीं करता और पावर से पागल हुए लोगों की चाटु कारिता नहीं कर सकता. और न ही हर समय मीठा मीठा बोल सकता हूँ."