जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) में 10 साल बाद सीबीआई की अदालत द्वारा बरी (Sooraj Pancholi Acquitted In Jiah Khan Case) किए जाने के बाद सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) समेत उनकी पूरी फैमिली ने राहत की सांस ली है. पंचोली फैमिली में सेलिब्रेशन का माहौल है और इतनी बड़ी राहत मिलने पर वे ईश्वर का आभार भी प्रकट कर रहे हैं. आरोप से मुक्त होते ही सूरज गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचे थे और अब के मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचे हैं.
सूरज पंचोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो गुरूद्वारे में नज़र आ रहे हैं. दरअसल ब्लू टीशर्ट और जींस पहने सूरज पंचोली दिल्ली स्थित गुरूद्वारे बंगलासाहेब (Sooraj Pancholi Visits Bangla Sahib) पहुंचे थे, जहां शीश झुकाकर और मत्था टेककर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और केस से बरी करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
सूरज पंचोली की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार और ब्लेसिंग्स लुटा रहे हैं और उनके लिए खुशी जता रहे हैं. फैंस उन्हें रियल लाइफ 'हीरो' कहकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं और उन्हें फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इससे पहले सूरज पंचोली मुंबई स्थित गणेश मंदिर सिद्धिविनायक भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया था. हालांकि वहां जूता छूने के बाद गणपति बप्पा की फोटो को छूने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया था और सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको खूब खरी खोटी भी सुनाई थी.
बता दें कि सूरज पंचोली पर जिया को सुसाइड के लिए उकसाने का था. पिछले 10 सालों में सूरज को कई बार अदालत और पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़े. लेकिन 10 सालों बाद फाइनली जिया खान सुसाइड केस की सुनवाई कर रहे स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सूरज को बेगुनाह करार दिया और उनपर लगे सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया.