इस खबर की पुष्टि करते हुए स्वाति ने एक इंटरव्यू में कहा कि,''मैंने और मेरी टीम ने यह तय करने में काफ़ी वक़्त लगा लिया कि मुझे फिल्म करनी है या नहीं, लेकिन अब मैंने मर्णिकणिका की यूनिट को सूचित कर दिया है.'' जब स्वाति से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बड़े साफ़ शब्दों में कहा कि मेरे रोल को पूरी तरह बदल दिया गया. मुझे मुश्किल से कुछ-एक डायलॉग्स और सीन्स मिल रहे थे. इसके अलावा कुछ सीन्स मुझे फिर से शूट करने को कहा गया, क्योंकि सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी थी. अब मैं इस फिल्म से अलग हो गई, वैसे भी ऐसी फिल्म से क्यों चिपके रहना, जिसके लिए आपका दिल गवाही न देता हो. प्रोड्यूसर कमल जैन को मैंने इस बारे में जानकारी दे दी है.'' स्वाति का मानना है कि मर्णिकणिका से बहुत कुछ सीखने को मिला.
आपको याद दिला दें कि इसके पहले कंगना की वजह से सोनू सूद ने भी यह फिल्म छोड़ दी थी और वे रणवीर सिंह के साथ सिम्बा की शूटिंग में व्यस्त हो गए. हमें नहीं लगता कि सोनू भविष्य में कभी भी कंगना के साथ काम करेंगे. शायद स्वाति का भी यही हाल है.
ये भी पढ़ेंः गाँधी जयंती पर प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने यूं याद किया बापू को (PM And Bollywood Celebs Remember Mahatma Gandhi)
Link Copied
