कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मचअवेटेड फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फैंस मूवी को देखने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं और उनके रिएक्शन (Shehzada review) आने भी शुरू हो गए हैं. कुछ लोग फिल्म देखने के बाद कार्तिक आर्यन को फुल पैकेज बता रहे हैं तो कुछ लोगों को फिल्म ठीकठाक ही लग रही है. कुल मिलाकर 'शहजादा' को बॉक्स ऑफिस पर मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. इस बीच फिल्म की सफलता के लिए कार्तिक बप्पा के द्वार (Kartik Aaryan seeks Bappa's blessings) पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दरअसल बाप्पा के भक्त कार्तिक आर्यन आज सुबह सिद्धि विनायक मंदिर (Kartik Aaryan visits Siddhivinayak temple) पहुंचे. जहां उन्होंने गणेश जी के चरणों में सिर झुकाकर बाप्पा का आशीर्वाद लिया. कार्तिक अपने माता पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म 'शहजादा' की सफलता की मुराद लेकर वो मंदिर पहुंचे थे.
गणपति बाप्पा के सामने सिर झुकाए हुए एक तस्वीर खुद कार्तिक ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "गणपति बप्पा मोरया! बाप्पा के आशीर्वाद के साथ अब शहज़ादा आपका."
इस दौरान की कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें कार्तिक सफेद कुर्ता पहने नज़र आ रहे हैं. दर्शन के बाद मंदिर के बाहर आकर उन्होंने अपने सभी फैंस और वहां मौजूद सभी लोगों को प्यार के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया. उन्होंने खुशी-खुशी उन प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
कार्तिक आर्यन गणेश जी के पक्के भक्त हैं और हर खास मौके पर बाप्पा का आशीर्वाद लेना नहीम भूलते. इससे पहले अपने बर्थडे पर भी वो बाप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' एक मसाला एंटरटेनर है. अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म अला वैकुण्ठपुरामुलू की इस हिंदी रीमेक फिल्म के कार्तिक को प्रोडूसर भी हैं. रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, रोनित रॉय और मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं.