बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'दृश्यम' का पुराना बिल शेयर किया है. इस बिल को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि क्या ये बिल दृश्यम-2 सीक्वल की झलक है. बता दें कि अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम साल 2015 में आई थी.
दृश्यम-2 की रिलीज़ से पहले सिंघम अभिनेता अजय देवगन ने फैंस को साल 2015 में आई अपनी फिल्म दृश्यम की एक झलक दिखाई है. ये झलक किसी ट्रिप के बिल की है. एक्टर ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी झलक को शेयर किया है. झलक के रूप में 'कुछ पुराने बिल' शेयर किया है, जो कि उनकी फिल्म दृश्यम का एक रेफ्रेंस है.
शेयर की गई तस्वीरों में किसी रेस्टोरेंट का बिल, स्वामी चिन्मयानन्दजी महासत्संग की सीडी, बस टिकट और मूवी स्टब्स हैं. इन बिल्स पर 3 अक्टूबर, 2014 की तारीख लिखी हुई है. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए अजय देवजन ने कैप्शन लिखा- "कुछ पुराने बिल्स हाथ लगे आज ''
अजय की इस पोस्ट को देखकर फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि बॉलीवुड की बेस्ट रीमेक फिल्म है दृश्यम. उम्मीद है कि इसका सेकंड पार्ट भी उतना ही अच्छा होगा.. एक अन्य फैन ने कहा, ''दृश्यम 2.... बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार है.''
ट्वीटर पर भी एक फैन ने उनसे पूछ तब्बू मैम फिर से वो केस खोलने की तैयारी कर रही हैं. होम मिनिस्ट्री से परमिशन मांगी है. संभल कर रखिए बिल्स, सर!
एक अन्य फैन ने भी ट्वीट किया- '' 2nd अक्टूबर के बारे में कमेंट एंड कोट्स #Drishyam legacy." एक अन्य फैन ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए लिखा- दृश्यम-2 का प्रमोशन्स शुरू, कह सकते हैं कि यह एक मल्टीप्लेक्स हिट हो सकती है।"
दृश्यम एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का सीक्वल यानि दृश्यम 2 है, जिसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म 18 नवंबर, 2022 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में अजय, तब्बू, श्रिया, अक्षय खन्ना, इशिता, मृणाल जाधव और रजत कपूर हैं। यह दृश्यम 2 नाम की ]मलयालम फिल्म का रीमेक है, जो 2021 में बनी थी.