काजोल आज यानी 5 अगस्त को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे के स्पेशल मौके पर उनके हसबैंड अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एडोरेबल और क्यूट पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
काजोल के 49वें जन्मदिन के अवसर उनके हसबैंड और सुपरस्टार अजय देवगन ने उन्हें अपने ही स्टाइल में विश किया है. एक्टर ने ट्वीटर पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने वाइफ काजोल की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें 'तारीफ करूं क्या उसकी' गाना डेडिकेट किया है.
एक इवेंट के दौरान ली गई क्लिप को शेयर करते हुए अजय देवगन ने ट्वीटर पर लिखा है- तारीफ करूँ क्या तेरी... Happy Birthday @itsKajolD (साथ में एक्टर ने हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं). इस वीडियो में एक आवाज सुनाई देती है, जो उनसे सवाल पूछती है कि दोनों में से अच्छा कुक है. दोनों में से किसमें ज्यादा पेशेंस हैं. कौन अच्छा कम्यूनिकेटर है, किसके पास अधिक स्टार्स हैं और कौन अनजान लोगों के साथ अच्छा बिहेव करता है. जवाब के तौर पर काजोल आता है.
हाल ही में अजय अपनी बेटी नीसा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों आउट ऑफ स्टेशन थे और आज ही काजोल का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई लौटे हैं. एयरपोर्ट लुक के दौरान अजय ऑलिव ग्रीन कलर के ट्रैक सूट में नज़र आए और उनकी बेटी नीसा बेज़ पैंट और वाइट वेस्ट टॉप पहने हुए दिखी. नीसा ने अपने फेस को मास्क से कवर किया हुआ था.
काजोल की बहन तनीषा ने सोशल मीडिया पर काजोल को बर्थडे विश करते हुए बड़ा प्यारा नोट लिखा है.