पहले अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) फिल्म धुरंधर (Film Dhurander) में अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में थे अब एक्टर द्वारा दृश्यम 3 (Drishyam 3) को छोड़ने की खबर ने इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों ही जगहों पर हलचल मचा दी है. अक्षय खन्ना के बारे में तरह तरह की बातें हो रही है कि धुरंधर की सक्सेस ने उनका दिमाग खराब कर दिया है, लेकिन सच तो यह है कि दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू होने से पहले ही अक्षय खन्ना ने मैसेज भेजकर फिल्म छोड़ी थी.

फिल्मी गलियारों में अक्षय खन्ना के 'दृश्यम 3' छोड़ने पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. अधिकतर लोगों का कहना है कि 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद एक्टर का दिमाग खराब हो गया है, इसलिए उन्होंने अजय देवगन और तब्बू स्टार्टर फिल्म दृश्यम 3 करने से मना कर दिया. खबरों के अनुसार- फिल्म छोड़ने की वजह ये थी किअक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' के लिए अधिक फीस और विग लगाने की भी मांग की थी.

बता दें कि दृश्यम 3 साल 2026, 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने ई times को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' की रिलीज से एक दिन पहले ही उनकी 'दृश्यम 3' मूवी छोड़ दी थी. अक्षय के इस फ़ैसले को सुनकर वे भी दंग रह गए थे. एक्टर के इस फैसले से मुझे गहरा धक्का लगा था. क्योंकि कहानी सुनने के बाद अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थ

एक्टर ने मुझे गले लगाया था और भरोसे देते हुए ये कहा था कि फिल्म 500 करोड़ रुपये के पार जाएगी. हमारे और भी कई डिस्कशन्स हुए. एक्टर की फीस भी तय हो गई थी. हम उन्हें एडवांस भी दे चुके थे. लेकिन अंत में अक्षय ऐसा करेंगे और छोड़ देंगे, पता नहीं था.

प्रोड्यूसर के अनुसार- शूटिंग शुरू होने से दो हफ्ते पहले ही अक्षय ने मैसेज किया कि वे फिल्म छोड़ रहे हैं. इसके बाद उनसे कॉन्टैक्ट करने की कई बार कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई. अगर फिल्म नहीं करनी थी तो कम से कम वे शालीनता से फिल्म से बाहर होते. पर वे तो कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे.
