Close

फैमिली संग वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं अक्षय कुमार, स्विमिंग पूल में दिखे अपने बच्चों के साथ (Akshay Kumar Enjoying Vacation With Family)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितने ज़्यादा सीरियस हैं, उतने ही सीरियस वो अपनी फैमिली लाइफ को लेकर भी हैं. यही वजह है कि अक्षय को जब भी अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त मिलता है तो वो पार्टी करने की बजाय अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. बता दें कि अक्षय अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' का  पहला शेड्यूल पूरा कर चुके हैं और इस शेड्यूल के ख़त्म होते ही वो अपने परिवार के साथ वैकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अक्षय ने फैमिली के साथ वैकेशन की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है. Akshay Kumar अक्षय ने जो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, उसमें वो अपनी बेटी नितारा के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दोनों को चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. दूसरी तस्वीर में वो अपने बेटे आरव के साथ स्विमिंग पूल में दिखाई दे रहे हैं. जबकि तीसरी तस्वीर में वो अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ नज़र आ रहे हैं. अक्षय ने वैकेशन की इन तस्वीरों के शेयर करते हुए लिखा है कि 'एक और ख़ूबसूरत हॉलेडे ख़त्म होने की कगार पर है, फिर से काम की दुनिया में लोटने से पहले ऐसी कुछ यादें बनाई जाएं, जिन्हें अगले हॉलीडे तक संभाल के रखा जाए'. Akshay Kumar Vacation With Family बात करें अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' की, तो लंदन में इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस शेड्यूल के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान जल्द ही इसकी शूटिंग राजस्थान में शुरू करेंगे. बता दें कि हाउसफुल 4, हिट हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है और इसके पहले की बनी हुई तीनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, रंजीत और पूजा हेगड़े जैसे कलाकर नज़र आएंगे. Akshay Kumar ग़ौरतलब है कि अक्षय की फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में वो हाउसफुल 4 की शूटिंग के बीच फिल्म 'गोल्ड' का प्रमोशन भी कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय हॉकी कोच का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म में उनका लुक काफ़ी अलग होगा. फिल्म की कहानी 1948 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक से जुड़ी है, जब भारत ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में  ओलंपिक में हिस्सा लिया था और देश को पहला गोल्ड मेडल मिला था. इस फिल्म में टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी. Akshay's Film Gold यह भी पढ़ें: ऑनस्क्रीन पिता आशुतोष राणा ने दिया ऐसा बयान जिसे सुनकर आहत हो सकती हैं जाह्नवी कपूर (This Statement Of Ashutosh Rana Can Hurt Jhanvi Kapoor)     

Share this article