अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. इस बार अक्षय ने फिर नेक काम किया है. अक्की ने अपनी पहली फिल्म के निर्माता रवि श्रीवास्तव की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. रवि श्रीवास्तव आर्थिक तंगी से गुज़र रहे हैं और बेहद बीमार हैं. वो किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है. जब अक्षय को ये बात पता चली, तो उन्होंने फ़ौरन मदद करने की सोची. साल 1991 में अक्षय ने द्वारपाल फिल्म साइन की थी, जिसके निर्देशक रवि श्रीवास्तव थे. यह फिल्म किन्हीं कारणों से बन नहीं पाई थी. जिसके बाद अक्षय ने सौगंध फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसे दिलाने में रवि ने ही उनकी मदद की थी. टि्वटर पर बीमार निर्माता से जुड़े एक लेख को शेयर करने वाले एक फॉलोअर के जवाब में अक्षय ने लिखा है, 'हां सर, मेरी टीम ने उनसे संपर्क किया है, उनका ध्यान रखा गया है.'
https://twitter.com/akshaykumar/status/789052843126697984
Link Copied
