Close

मंगला आरती के लिए सुबह-सुबह पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, जगत पिता ब्रह्माजी की शरण में पहुंच किए दर्शन, लिया आशीर्वाद… (Akshay Kumar Offers Prayers At Brahma Temple In Pushkar)

अक्षय कुमार इन दिनों राजस्थान में हैं. अजमेर के पुष्कर में उनकी फ़िल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग चल रही है. इसी बीच एक्टर ने समय निकालकर पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए.

अक्षय ने इस दौरान सफ़ेद कपड़े पहने हुए थे और वो सुबह-सुबह ही दर्शन के लिए पहुंच गए. अक्षय दरअसल दो दिन पहले ही तीर्थराज पुष्कर में ब्रह्माजी के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के चलते उन्हें अपना कार्यक्रम बदलना पड़ा.

दरअसल अक्षय का ब्रह्मा मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम शुक्रवार शाम का था, लेकिन जैसे ही लोगों को अक्षय के आने की खबर मिली, तो मंदिर के बाहर शाम 7 बजे ही बड़ी संख्या में फैन्स पहुंच गए, जिसके चलते उनको अपना प्रोग्राम बदलना पड़ा और वो आज यानी रविवार को सुबह 5:30 बजे मंदिर पहुंचे.

एक्टर सिक्योरिटी के साथ मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया और पुजारी ने उन्हें दर्शन व आरती करवाई. अक्षय ने ब्रह्माजी का आशीर्वाद लिया और अपनी फ़िल्म की सफलता की भी कामना की.

इससे पहले अक्षय अबू धाबी के हिंदू मंदिर भी गए थे. जिनकी पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुई थीं.

अक्षय यहां रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं और फ़िल्म जॉली एलएलबी के सीक्वल के लिए शूटिंग कर रहे हैं. इस फ़िल्म में हुमा क़ुरैशी और अरशद वारसी भी नज़र आएंगे.

Photo Credit: Instagram/viralbhayani

Share this article