असल में वे मूवी मस्ती के सेट पर अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 4 के प्रोमोशन के लिए गए थे. वहां एक क्रू मेंबर हार्नेस पर एक स्टंट के लिए लटक रहा था और अचानक ही वे बेहोश हो गया. अचानक हुई इस घटना को देखकर सब घबरा गए और उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि वे क्या करें. ऐसे में अक्षय ने फुर्ती दिखाते हुए इस व्यक्ति की मदद की और उसकी जान बचाई. आप भी देखिए इस पूरी घटना का वीडियो....
https://www.instagram.com/p/B3MMxNUgpn_/
https://www.instagram.com/p/B3Mc4ncgDJ-/
सच वीडियो देखकर यह विश्वास करना मुश्किल है कि अक्षय की इतनी उम्र हो चुकी है. वे फिटनेस के मामले में अच्छे-अच्छों की मात दे सकते हैं. अक्षय कुमार की आगामी फिल्म हाउसफुल 4 की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सैनोन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, राणा दुग्गाबती, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, जॉनी लिवर, पूजा हेगड़े इत्यादि हैं. यह फिल्म दीवाली में रिलीज़ होनेवाली है, लेकिन अभी भी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर हैं. यह एक बड़े बजट की फिल्म है. जिसमें बहुत से विजुअल इफेक्ट्स दिए गए हैं. इसके लिए इसके फाइनल एडिट और वीएफएक्स में समय लग रहा है.
ट्रेलर लॉन्च एक अवसर पर अक्षय कुमार ने मजाक करते हुए कहा था कि सीरियस सिनेमा करके मैंने जितनी इज्जत कमाई है, हाउसफुल 4 के बाद वो सब खत्म हो जाएगी. जब भी मुझे सीरियस फिल्म से ब्रेक चाहिए होता है, मैं हाउसफुल कर लेता है. सेट पर हम मस्ती करते हैं. ''
ये भी पढ़ेंः सैफ अली ख़ान: तैमूर नेचर बेबी है… (Saif Ali Khan: Timur Is Nature Baby)
Link Copied
