अक्षय कुमार ने अपनी बेटी नितारा के जन्मदिन के मौक़े पर बहुत ही प्यारा-सा मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नितारा 5 साल की हो गई हैं. अक्षय ने अपनी और नितारा की एक वीडियो बनाकर शेयर की है, जिसमें नितारा अपने पापा के गालों पर शेविंग क्रीम लगा रही हैं और अक्षय भी बड़े ही प्यार से शेविंग क्रीम लगा रहे हैं.
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''दिन का सबसे ख़ास हिस्सा, सिंक के पास मेरी बेटी मुझे शेविंग करा रही है, क़ीमती पल! जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी राजकुमारी, बस एक रिक्वेस्ट है, तुम बड़ी मत होना स्वीटहार्ट!''
अक्षय का ये मैसेज वाक़ई दिल को छू लेने वाला है. अक्षय अक्सर अपनी बेटी की पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. देखें ये क्यूट वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BZdGTlGB02n/?hl=en&taken-by=akshaykumar
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की पार्टी में छाईं कपूर सिस्टर्स
Link Copied
