Close

मुकेश अंबानी की पार्टी में छाईं कपूर सिस्टर्स (Khushi-Jhanvi Rocked At The Ambani Bash)

मुकेश अंबानी की पार्टीज़ में बॉलीवुड के सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. शनिवार की रात को मुकेश व नीता अंबानी ने एक एेसी ही पार्टी रखी थी, जिसमें करीना, करिश्मा, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा ख़ान, जैकलिन फर्नाडिंस सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन पार्टी की मुख्य आकर्षण रहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां. जहां जाह्नवी कपूर ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वहीं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने ब्लू कलर की ख़ूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी थी. दोनों बहनें बलां की ख़ूबसूरत लग रही थीं. वैसे तो जाह्नवी कपूर आमतौर पर अपने पैरेंट्स की साथ पार्टी में आती हैं, लेकिन शनिवार दोनों बहनें अकेले पहुंचीं. Khushi kapoor Jhanvi kapoor Mukesh Ambani party kareena & karishma kapoor Mukesh Ambani party malaika arora khan Mukesh Ambani party varun dhawan & jacqueline fernandez Mukesh Ambani party Khushi kapoor Jhanvi kapoor Mukesh Ambani party karan johar mukesh ambani party उनके अलावा भी बहुत से स्टार्स ने पार्टी की शान बढ़ाईंं. दूसरी फ़ेमस कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर व करीना कपूर भी ब्लैक ड्रेस में सिज़लिंग हॉट लग रही थीं. हमेशा की तरह मलाइका अरोड़ा ख़ान का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा था. जैकलिन अपनी अपने जुड़वां 2 के पार्टनर वरुण धवन के साथ पार्टी में पहुंची. वे पेस्टर कलर के  ट्रेडिशनल आउटफि़ट में बहुत अच्छी दिख रही थीं. ऋतिक रोशन, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स अंबानी की पार्टी के गेस्ट बने. ये भी पढ़ेंः ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नक्श और कीर्ति का मेहंदी सेलिब्रेशन फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें      

Share this article