नए साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल का स्वागत जहां हर किसी ने अपने अलग अंदाज में किया, वहीं बॉलीवुड से सेलिब्रिटीज ने भी नए साल को धूमधाम से वेलकम किया. यही नहीं स्टार्स ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर नए साल की बधाई भी दी. आइए देखते हैं कि किस स्टार ने अपने फैंस को कैसे न्यू ईयर विश किया.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने सूर्य को नमस्कार करते हुए और गायत्री मंत्र का पाठ करते हुये एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ एक कैप्शन लिखकर उन्होंने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने लिखा, उठकर सबसे पहले अपने पुराने दोस्त सूर्य को प्रणाम करके सभी पाजिटिव चीज़ों के साथ 2022 की शुरुआत की. सभी की अच्छी सेहत और खुशियों की कामना के साथ हैप्पी न्यू ईयर.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ वेकेशन पर हैं. दोनों एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रहे हैं. वहां से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने मजेदार कैप्शन के साथ फैंस को न्यू ईयर विश किया. उन्होंने लिखा- 2022 को कुछ Hakuna matata एनर्जी देना. सुरक्षित रहें…मुस्कुराएं… सिंपल रहें और अधिक प्यार करें. नववर्ष की शुभकामना.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने एक जम्पिंग बूमरैंग शेयर करते हुए लिखा, पाजिटिविटी और उत्साह के साथ 2022 में जंप. सभी को नए साल में सम्पन्नता और अच्छी सेहत मिले. बीते साल की सारी तकलीफों को पीछे छोड़कर नए साल की शुरुआत करें.
करीना कपूर
करीना कपूर ने न्यू ईयर ईव पर पूरी फैमिली के साथ डिनर पार्टी एन्जॉय की. इस पार्टी की फ़ोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए करीना ने लिखा है, उम्मीद है कि 2022 में कोई भी सूंघने की क्षमता न खोए. साथ ही उन्होंने रेड पायजामा और रेड पाउट के साथ फोटो शेयर की है.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ साउथ अफ्रीका से न्यू ईयर पार्टी की एक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए फैंस को न्यू ईयर विश किया है.
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने ये वीडियो शेयर कर अपने फैंस को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी न्यू ईयर. प्यार, शांति, खुशियों और अच्छी सेहत की कामना.
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर फिलहाल कोविड की वजह से आइसोलेशन में हैं और इस साल नए साल का जश्न नहीं मना पाए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को विश ज़रूर किया है. अपनी एक फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आगे बढ़ो, हार मत मानो, खुद में यकीन करो और स्ट्रॉन्ग बने रहो… 2022 में चलो ये सब करें.' इससे पहले नई ईयर ईव पर उन्होंने मलाइका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए फैंस न्यू ईयर विश किया था.
कंगना रनौत
कंगना नए साल की शुरुआत तिरुपति बालाजी के दर्शन के साथ कर रही हैं. ऑरेंज साड़ी में एक फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, 'सभी को नए साल की शुभकामनाएं. इस नए साल की शुरुआत तिरुपति बालाजी के दर्शन के साथ कर रही हूँ. उम्मीद करती हूं ये साल यादगार रहेगा.'
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने 2021 की चुनिंदा फोटोज़ शेयर कर बीते साल को याद करते हुए लिखा है, 2022 के साथ नए चैप्टर की शुरुआत.
कृति सेनन
कृति सेनन ने ब्राइट ऑरेंज कलर की स्वेटर में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, आप सबके लिए 2022 मेरे स्वेटर जितना ब्राइट हो.