अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बेटे आरव (aarav Bhatia) वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन फैंस इनकी पर्सनल लाइफ़ (personal life) को लेकर काफ़ी उत्सुक रहते हैं. हाल ही में आरव की एक तस्वीर (photo) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रही है जिसमें वो एक खूबसूरत लड़की (beautiful girl) के साथ नज़र आ रहे हैं.
ये तस्वीर देखते ही लोग यह जानने को बेताब हो गए कि आख़िर सेल्फ़ी में नज़र आ रही ये मिस्ट्री गर्ल है कौन? दरअसल ये है नाओमिका सरन, जो आरव की कज़िन हैं. नाओमिका सरन ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन यानी राजेश खन्ना और डिम्पल की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं.
रिंकी ने बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम किया था लेकिन उनका करियर बहुत लम्बा नहीं रहा. साल 2003 में उन्होंने बिज़नेसमैन समीर सरन से शादी करके फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी. नाओमिका का जन्म साल 2004 में हुआ और अब वो अठारह साल की हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और उन्होंने ने ही अपने इंस्टा पेज पर ये सेल्फ़ी शेयर की है, जिसे फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
तस्वीर में आरव ने इंडिगो कलर की शर्ट पहनी हुई है और उनके गले में स्टेटमेंट नेकपीस है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, वहीं नाओमिका ने वाइट फ़्लोरल ड्रेस और डेलीकेट नेक पीस पहना है. नाओमिका अपने भाई संग काफ़ी प्यारी लग रही हैं और बताया जाता है कि ये दोनों भाई-बहन एक-दूसरे के काफ़ी क्लोज़ हैं.
फैंस ये भी कह रहे हैं कि इनको फ़िल्मों में काम करना चाहिए…