मैच शुरू होने से पहले अक्षय कुमार पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और प्रेजेंटर जतिन सपरू के साथ मस्ती करते नजर आए. इस दौरान अक्षय ने खुलासा किया कि उनके बेटे आरव को क्रिकेट पसंद नहीं है लेकिन बेटी नितारा को बहुत पसंद है. अक्षय ने कहा, 'मेरा बेटा आरव क्रिकेट से नफरत करता है क्योंकि मैं बहुत ज़्यादा क्रिकेट देखता हूं, लेकिन बेटी नितारा को ये देखना बहुत पसंद है. जब भी मैं क्रिकेट देखता हूं वो भी मेरे साथ इस गेम को देखती है.
अक्षय ने अपने बचपन का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह स्कूल के दिनों में खूब क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने कहा, 'मैं अपने स्कूल में क्रिकेट खूब खेला है. प्लेयर्स को उनके अच्छे बॉलिंग और बैटिंग स्किल के कारण सेलेक्ट किया जाता था लेकिन मुझे फील्डिंग स्किल की वजह से टीम में लिया जाता था.' काम की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः दिव्यांका त्रिपाठी के लिए बेहद मुश्किल भरे थे वो 5 दिन, जानिए क्यों थीं एक्ट्रेस परेशान (Those 5 Days Were Hell: Divyanka Tripathi)
Link Copied
