ब्लैक ड्रेस का जलवा चार्म कभी कम नहीं होता और न ही ब्लैक कलर आउट ऑफ फैशन होता. इसलिए आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा तक सभी पार्टी हो या फिर कोई भी इवेंट ब्लैक कलर ही सेलेक्ट करती हैं. आइए देखते हैं स्टनिंग ब्लैक ड्रेसेस में बॉलीवुड क्वीन का ग्लैमरस लुक.
अगर आप इवनिंग पार्टी के लिए एलीगेंस लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह मरमेड स्टाइल ब्लैक गाउन पहनें.
सेक्सी और सिज़लिंग लुक के लिए रकुल प्रीत सिंह की तरह ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस पहन सकते हैं.
पार्टी में सेंसुयश और बोल्ड लुक में दिखना चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर के जैसे प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस पहने.
डेसेन्ट और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो भूमि पेडनेकर की तरह शीर पैनल वाली स्ट्रक्चर्ड ब्लैक ड्रेस सेलेक्ट करें. इस ड्रेस में आप पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा लेंगी.
पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो फैशनिस्टा मलाइका का ये लुक ट्राई करें. शाइनी सिल्वर एम्बेलिशमेंट वाली ब्लैक ड्रेस में आप भी ग्लैमरस लगेंगी.
अगर आपको शॉर्ट ड्रेस पहनना अच्छा लगता है, तो वाणी कपूर का ये फैबुलस स्टाइल ट्राई करें। फिगर हगिंग ब्लैक मिडी ड्रेस में आप सभी का दिल चुरा लेंगी.
वीकेंड पार्टी में स्टनिंग लुक चाहती हैं तो हंसिका मोटवानी के जैसे ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस सेलेक्ट करें.