बीते कल बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान से अपने दिवाली पार्टी होस्ट की. एक्ट्रेस की दिवाली पार्टी में पूरा पदौदी खानदान एयर कपूर खान एक साथ मस्ती करता हुआ नज़र आया और सोशल मीडिया पर करीना कपूर की दिवाली पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
आम आदमी की तरह बॉलीवुड भी दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. पिछले सप्ताह से इंडस्ट्री में दिवाली पार्टियों का दौर चल रहा है. पहले मनीष मल्होत्रा, रमेश तौरानी और एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सारा बॉलीवुड शामिल हुआ.
बीते कल करीना कपूर ने भी अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की, जिसमें पूरा पटौदी परिवार और कपूर फैमिली शामिल हुई. आइये एक नज़र डालते हैं करीना कपूर की दिवाली बैश पर.
करीना कपूर की दिवाली पार्टी की फोटोज को अरमान जैन की पत्नी अनीसा मल्होत्रा जैन अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है.
सैफ अली खान,अपनी माँ शर्मीला टैगोर, दोनों बहनों सोहा-सबा और बच्चों सारा-इब्राहिम के साथ
आलिया भट्ट अपनी सासू माँ नीतू सिंह के साथ पोज़ देती हुई.
आलिया भट्ट-नीतू सिंह, बबिता-अनीसा
करीना कपूर की दिवाली पार्टी में पूरा कपूर एक साथ.
जेठानी व देवरानी आलिया और अनीसा