Close

आलिया भट्ट ने बाथरूम से शेयर की संडे सेल्फी, फैंस ने कहा- राहा की मॉम ग्लो कर रही हैं (Alia Bhatt Shares Cutesy Sun-Kissed Pictures From Her Bathroom, Fans Say- Raha’s Mom Is Glowing)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों मदरहुड को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची के मम्मी-पापा बने हैं, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है. आलिया (New Mom Alia Bhatt) जब से मां बनी हैं, तभी से फैंस न्यू मॉम की एक झलक देखने का इंतजार करते रहते हैं. मां बनने के बाद आलिया दो बार पब्लिकली नज़र आ चुकी हैं और पोस्ट डिलीवरी वेट कम करने के लिए उन्होंने योगा क्लास भी ज्वाइन कर लिया है. इस बीच आलिया ने अपनी दो सेल्फी शेयर करके फैंस को संडे ट्रीट दे दिया है.

आलिया भट्ट ने संडे की सुबह सुबह अपनी दो सेल्फी (Alia Shares Morning Selfie) इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये सेल्फी उन्होंने बाथरूम में क्लिक की है. इस सेल्फी में न्यू मोम आलिया के चेहरे पर पोस्ट डिलीवरी ग्लो साफ नज़र आ रहा है और उन्हें देखकर लग रहा है कि संडे के दिन वे काफी रिलैक्स मूड में हैं.

इस सनकिस्ड तस्वीर में आलिया बिल्कुल नो मेकअप लुक में दिख रही हैं और बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, "संडे की मॉर्निंग अच्छी लाइट और बेवजह बाथरूम फोटोशूट के लिए होती है. हैप्पी संडे!"

आलिया की इस तस्वीर एक सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, मां सोनी राज़दान सहित कई सेलिब्स प्यार लुटा रहे हैं. फैंस और यूजर भी खूब लाइक और कमेंट करके प्यार बरसा रहे हैं और कह रहे हैं कि राहा की मम्मी ग्लो कर रही है.

बता दें कि आलिया ने 11 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. हालांकि कुछ दिनों पहले उन्होंने बेटी का नाम अनाउंस कर दिया था, लेकिन अब तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस राहा की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं. हालांकि अटकल लगाई जा रही थी कि आज 11 दिसंबर को राहा एक महीने की हो जाएगी तो आलिया रणबीर उसका चेहरा फैंस के सामने रिवील कर सकते हैं.

Share this article