आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ज़बरदस्त हिट साबित हो रही है और अब तक 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है. लॉकडाउन के बाद ये पहली कमर्शियल हिट मूवी है. आलिया ने भी प्रेगनेंसी (pregnancy) के दौरान फ़िल्म प्रमोशन (film promotion) में कोई कमी नहीं छोड़ी. ये स्वीट कपल अक्सर साथ में स्पॉट होता रहा और अभी भी दोनों साथ दिखे धर्मा प्रोडक्शन (dharma production) के बाहर और उनको वीडियो भी वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो (video) में एक ऐसी हरकत क़ैद हो गई जिसके कारण कपल ट्रोल हो रहा है…
दरअसल आलिया पैपराज़ी के सामने पोज़ देने के दौरान रणबीर के बाल संवारने लगीं लेकिन रणबीर को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. पहले तो आलिया उनके फ़ेस के एक साइड से कुछ हटाती दिख रही हैं और अगले ही पल वो रणबीर के बाल भी ठीक करने लगती हैं. लेकिन रणबीर आलिया का हाथ झटक कर अपना सिर पीछे कर लेते हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CifcuWyjzCd/?igshid=MTA0ZTI1NzA=
इस वीडियो पर लोगों के मज़ेदार कमेंट आ रहे हैं और कुछ लोगों दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- शिवा तुम्हारे बालास्त्र… किसी ने कहा ओवर एक्टिंग… ड्रामा… कुछ यूज़र्स का कहना है कि लड़कों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता कि कोई भी उनके बालों को हाथ लगाए… तो कुछ ने आलिया के लिए कहा कि इसको रणबीर कैसे झेलता है… अन्य यूज़र्स रणबीर के लिए कह रहे हैं कि इसके नख़रे देखो… वहीं एक ने लिखा- लग रहा है रणबीर को आलिया और उसके नख़रों में दिलचस्पी नहीं है…
अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि रणबीर कह रहा हो मानो नहीं, मेरी विग नीचे गिर जाएगी… कुछ यूज़र्स हैरान होकर कह रहे हैं कि रणबीर आलिया को अपने बाल छूने नहीं दे रहा ये अजीब तरह का व्यवहार है… यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि रणबीर को आलिया और उसके प्यार का सम्मान करना चाहिए.
वहीं इन सबके बीच यूज़र्स कपल के आउटफ़िट्स का भी मज़ाक़ उड़ाते दिखे. आलिया ने ओवर साइज़्ड ऑरेंज शर्ट और रिप्ड जींस पहनी हुई थी और रणबीर ने वाइट टी शर्ट और रिप्ड जींस… फैंस ने कहा इनकी जींस चूहों ने कुतर दी है लगता है…
Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani