- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर रिल...
Home » ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर...
ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर रिलीज़ के बीच अयान मुखर्जी संग बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंची आलिया भट्ट… सिंपल लुक में लगीं बेहद प्यारी! (Alia Bhatt Visits Bangla Sahib Gurudwara With Ayan Mukerji Ahead of Brahmastra Motion Poster Release, See Pictures)

15 दिसंबर को ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का पहला मोशन पोस्टर रिलीज़ (Motion Poster Release) हुआ और इसके साथ ही फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आई. फ़िल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज़ होगी. फैंस को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. फैंटेसी-एडवेंचर इस 3डी फ़िल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन भी हैं. फ़िल्म हिंदी के अलावा मलयालम. कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ होगी. यह फ़िल्म ट्रीलॉजी है और इसका फ़र्स्ट पार्ट 9 सितंबर 2022 को आएगा.
फ़िल्म के मोशन पोस्टर को दिल्ली में लाइव इवेंट में रिलीज़ किया गया और आलिया भी वहां साथ ही थीं. इसी बीच आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा दर्शन की पिक्चर्स भी शेयर की हैं और उनके साथ नज़र आ रहे हैं फ़िल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी.
आलिया के कैप्शन में लिखा है- आशीर्वाद… कृतज्ञता… रोशनी! आलिया और अयान शायद फ़िल्म के लिए ही आशीर्वाद लेने आए हों. आलिया बेहद सादगीभरे अंदाज़ में थीं. उन्होंने पिस्ता ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना हुआ है और सिर पर चुन्नी है. उनके कुर्ते पर कढ़ाई है. बेहद सिम्पल अंदाज़ में भी आलिया काफ़ी प्यारी लग रही थीं. उन्होंने मेकअप भी ज़्यादा नहीं किया हुआ, वो नेचुरल लुक में बिना मेकअप के ही दिख रही हैं. उनके साथ अयान भी काफ़ी सिम्पल लग रहे हैं. वाइट टी शर्ट, जींस और ऊपर से शर्ट पहने हुए अयान काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं और हों भी क्यों न, आख़िर मौक़ा भी ऐसा ही था. फ़िल्म के मोशन पोस्टर रिलीज़ पर सभी उत्साहित हैं!
आलिया की इस पोस्ट पर फैंस भी प्यार बरसा रहे हैं और उनकी फ़िल्म के लिए भी सभी काफ़ी एक्साइटेड हैं.
आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पिक्चर शेयर की है…