आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म के रिव्यू और कलेक्शन के अलावा रणवीर सिंह के साथ उनकी जबरदस्त केमेस्ट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. इससे पहले 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सिज़लिंग केमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़े पर्दे के अलावा रियल लाइफ में भी आलिया का कुछ सेलेब्स से नाम जुड़ चुका है. जी हां, रणबीर कपूर की दुल्हनियां बनने से पहले आलिया भट्ट का नाम 5 हैंडसम हंक से जुड़ा था. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
आलिया भट्ट ने फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नज़र आए थे. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद सिद्धार्थ और आलिया के बीच नज़दीकियां बढ़ गई थीं, दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, कमाल की फैशन डिज़ाइनर भी हैं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Deepika Padukone, These Beautiful Bollywood Actresses are Also Amazing Fashion Designers)
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम करते-करते आलिया और वरुण धवन के बीच खास बॉन्डिंग बन गई थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और उनकी केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया. ऐसी अफवाहें भी सामने आई थीं कि एक्ट्रेस ने कुछ समय तक वरुण धवन को डेट किया था, लेकिन दोनों हमेशा खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताते रहे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के अलावा आलिया का नाम हाइक मैसेंजर के फाउंडर और एंटरप्रिन्योर केविन मित्तल से जुड़ा था. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी और फिर उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई. केविन मित्तल के बाद आलिया रणबीर कपूर से मिली थीं.
फिल्मों में डेब्यू करने से पहले भी आलिया का अफेयर रह चुका है. खबरों की मानें तो फिल्मों में आने से पहले आलिया अक्सर अली दादरकर नाम के शख्स के साथ नज़र आती थीं, लेकिन फिर किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.
कहा जाता है कि आलिया जब स्कूल में पढ़ती थीं, तब उनका दिल अपने स्कूल के फ्रेंड रमेश दूबे पर आ गया था. आलिया और रमेश दोनों ही जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल का यह अफेयर कुछ समय तक चला था, फिर दोनों अलग हो गए. यह भी पढ़ें: पहली बार आसमान में लड़े थे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नैन, कुछ ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Fell in Love With Each Other in Plane, Know About Their Love Story)
बहरहाल, आलिया के व्रकफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हाल ही में रिलीज़ हुई है. आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्ट्रस जल्द ही ‘बैजू बावरा’, ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’, ‘जी ले जरा’, ‘तख्त’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं.