Link Copied
आलिया भट्ट का समर लुक
मुंबई की गर्मी से हर कोई परेशान है, फिर वो कोई आम आदमी हो या फिल्म स्टार्स. इसी गर्मी से बचने की कोशिश कर रही हैं आलिया भट्ट भी. दरअसल, आलिया अंडरप्रिवलेज्ड बच्चों के लिए खुले पॉप-अप स्टोर 'द स्ट्रीट स्टोर' को लॉन्च करने पहुंची थीं. इस परेशान कर देने वाली गर्मी को बीट करने के लिए आलिया पहुंची समर अटायर में.
यहां आलिया ने बच्चों के साथ वक़्त भी बिताया.अब जब आलिया मीडिया के सामने थी, तो भला उनसे उडता पंजाब पर लगे बैन के बारे में सवाल कैसे न होते. आलिया ने ज़्यादा कुछ न कहते हुए बस, इतना कहा कि इसके बारे अनुराग कश्यप ने टि्वटर पर जानकारी दे दी है और इस फिल्म को रिवाइज़िंग कमेटी के पास भेज दिया गया है और बाक़ी की प्रक्रिया चल रही है. चलिए देखते हैं उड़ता पंजाब बॉक्स ऑफिस की उड़ान कब भर पाती है.